चार चिकित्सक समेत 18 स्वास्थ्य कर्मी रहे नदारद

जौनपुर: ग्रामीणांचलों में स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल जानने के लिए शनिवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डा.पीएन रावत ने आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान चार चिकित्सक समेत 18 कर्मचारी गायब मिले। उन्होंने सात दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। सीएमओ डा.रावत 8.30 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुटहन पहुंचे। यहां तीन संविदा चिकित्सक, चार संविदा व सात नियमित कर्मचारी तथा एक एएनएम गैर हाजिर मिली। अस्पताल में चारों तरफ गंदगी रही। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी को फटकार लगाते हुए एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण देने तथा साफ-सफाई का निर्देश दिया। इसके बाद वह 11.10 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुईंथाकला पहुंचे। यहां एक आयुष चिकित्सक सहित तीन लोग नहीं मिले। निरीक्षण के दौरान रख-रखाव व साफ-सफाई में खायिमां मिलीं। यहां भी चिकित्साधिकारी को सात दिन में स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया। सीएचसी बदलापुर व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बक्शा में सभी मौजूद रहे। सीएमओ ने जनपद के सभी चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में संक्रामक रोगों के फैलने की सूचना तत्काल दें। सभी का रात्रि विश्राम अस्पतालों पर आवश्यक है। यदि रात्रिकालीन रेंडम चेकिंग में कोई गैरहाजिर मिला तो कार्रवाई की जाएगी।

Related

खबरें 8255275969087067275

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item