पतिदिन सुबह-शाम होगा सैनिको का मेडिकल चेकअप

जौनपुर : लोकसभा चुनाव में तैनात होने वाले अ‌र्द्ध सैनिक बल के जवानों का हर दिन सुबह-शाम स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। मुख्य चिकित्साधिकारी ने चिकित्सा प्रभारियों को निर्देशित किया है। चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की जाएगी। सुरक्षा के इन जवानों को जनपद के इंटर कालेजों और महाविद्यालयों में ठहरने की व्यवस्था की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इन जवानों के स्वास्थ्य की देखभाल का आदेश दिया है। इसी क्रम में सीएमओ डा.पीएन रावत ने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वह टीम गठित कर हर दिन सुबह-शाम कैंप में जाकर स्वास्थ्य का परीक्षण करेंगे। सीएमओ ने बताया कि चुनाव ड्यूटी में लगी पोलिंग पार्टियों के लिए आवश्यक दवाओं का किट तैयार किया जा रहा है। सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों के लिए 70 किट तैयार कर दे दिया गया है।

Related

लोकसभा चुनाव 2014 4900934988790221492

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item