पारस त मंत्री बाटेन केपी के बनावय सांसद : यादव समाज

जौनपुर । मौसम का तापमान चढ़ने के साथ ही चुनावी तापमान की डिग्री में तेजी उछाल हो रहा है। चिलचिलाती धुप और लू के थपेड़ों की परवाह किये वेगैर सभी दलों के प्रत्यासी डोर टू डोर प्रचार करनें में जुट गये है। इस बार जौनपुर सीट पर अभी तक किसका पलड़ा भारी है इसका अंदाजा अच्छे अच्छे राजनीत के पंडित भी नही लगा पा रहे है। इसका मुख्य करण है कि सपा बसपा के बागी प्रत्यासी । बसपा सांसद बागी तेवर अपनाते हुए निर्दलीय उम्मीद्वार रूप में ताल ठोक रहे है। उधर समाजवादी पार्टी के जिले में एक मजबूत स्तंभ डा0 केपी यादव ने साईकिल से उतर कर आप टोपी पहन कर पार्टी द्वारा उनके कैरियर के साथ किये गये खिलवाड़ का बदला लेने में कोई कोरकसर बाकी नही छोड़ रहे है। डा0 केपी के साथ यादव समाज को बड़ा जत्था खड़ा दिखाई पड़ रहा है। यादव बाहुल्य इलाको में बिरादरी की बैठक हो रही बैठको में लोग यह कहते सुना जा रहा है कि सपा प्रत्यासी पारसनाथ यादव तो मंत्री है और रहेगें केपी को क्यों ना सांसद बना दिया जाय। इस बात पर साठ से सत्तर प्रतिशत लोग अपनी मुहर भी लगा रहा है। आगे ऊट किस तरफ करवट लेगा यह वख्त ही बतायेगा। फिलहाल इस वख्त यादव विरादरी का एक बड़ा धड़ केपी यादव के साथ दिखाई पड़ रहा है। कालीचा बाद निवासी रमेश यादव सिद्दीकपुर निवासी सीताराम , बुद्धू , जोखई , खेतासराय के रामू यादव राम बच्चन राजदेव समेत तमाम यादव समाज के लोगो ने साफ कहा कि हम लोग यादव बाहुल्य गांव में जाकर यह प्रचार कर रहे है कि पारसनाथ यादव मंत्री है और रहेंगे भी डॉ 0 केपी यादव अपनी विरादरी के पढ़े लिखे नेता है उन्होंने नेता जी के लिए अपना पूरा कैरियर चौपट कर दिया है इस बार  उनको वोट देकर हम लोग सांसद चुन ले इससे मंत्री भी अपना होगा और सांसद भी अपनी विरादरी का होगा ।  

Related

लोकसभा चुनाव 2014 326793958859027215

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item