
जौनपुर : लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की स्थिति साफ हो गई। नाम वापसी प्रक्रिया के बाद उन्हें चुनाव चिह्न आवंटित भी कर दिया गया। जौनपुर लोकसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों की संख्या 15 से ज्यादा होने के कारण एक और अतिरिक्त ईवीएम के सहारे मतदान कराया जाएगा। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई ने ईवीएम उपलब्ध कराने के लिए निर्वाचन आयोग को सूचनाएं भी प्रेषित कर दिया है।
लोकसभा चुनाव में 73 जौनपुर से 25 और 74 मछलीशहर संसदीय क्षेत्र से 28 लोगों ने नामांकन किया था। इसमें नामांकन प्रपत्रों के जांच में जौनपुर से एक और मछलीशहर से 11 लोगों के पर्चे निरस्त कर दिए गए। जिसके बाद प्रशासन इस प्रयास में रहा कि डमी प्रत्याशी अपना पर्चा वापस ले लें। मछलीशहर से सोमवार को दो और लोगों ने पर्चा वापस ले लिया। इसके बाद प्रत्याशियों की संख्या 15 पहुंच गई। वहीं जौनपुर लोस सीट से तीन ने पर्चा वापस लिया किंतु इसके बाद भी प्रत्याशियों की संख्या 15 से ज्यादा रही। इसके कारण 6 और प्रत्याशियों के लिए एक अन्य ईवीएम लगाने का निर्णय लिया गया। वहीं मतदान कराने के लिए प्रशासन अब तक तीन हजार 806 कंट्रोल यूनिट और चार हजार 633 बैलेट यूनिट की व्यवस्था कर सभी का रेंडमाइजेशन भी करा चुका है। जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि जौनपुर में 15 से ज्यादा संख्या होने पर दो ईवीएम के सहारे मतदान कराया जाएगा। इसके लिए ईवीएम की व्यवस्था कराने के लिए निर्वाचन आयोग को अवगत करा दिया गया है।