नौनिहालों ने रैली निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक


जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के समस्त परिषदीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों ने रैली निकालकर मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग कर एक स्वस्थ लोकतंत्र एवं नैतिक मूल्यों को कायम रखने के लिये जागरूक किया। इस मौके पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय दौलतपुर की प्रभारी प्रधानाध्यापिका गीता उपाध्याय ने लोगों को जागरूक करते हुये कहा कि एक वोट इज्जत है। एक वोट हमारी आने वाली पीढ़ी का भविष्य है। यदि आप चाहते हैं कि आने वाली पीढ़ी का भविष्य उज्ज्वल रहे तो वोट वाले दिन अपने वोट का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनायें, ताकि समृद्धिशाली देश का निर्माण हो सके। नौनिहालों ने हाथ में तख्ती लेकर रोड मार्च करते हुये ‘हर काम छोड़ दो, पहले जाकर वोट दो’ नारे के साथ लोगों से अपील किया। इस अवसर पर बिन्दू उपाध्याय, विनोद कुमार, मधुबाला, सविता शर्मा, आरती यादव, दिनेश चन्द्र, नीलम यादव, ममता सिंह, वीरेन्द्र गुप्ता उपस्थित रहे।

Related

लोकसभा चुनाव 2014 8800880102502733335

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item