कन्या भ्रूण हत्या पर सद्भावना क्लब ने आयोजित की गोष्ठी

 जौनपुर। सद्भावना क्लब के रासमण्डल स्थित कार्यालय पर ‘कन्या भू्रण हत्या विरोधी अपने अभियान’ के तहत विचार गोष्ठी आयोजित हुई जहां संस्थापक अध्यक्ष डा. वी. सहाय ने नारियों की वर्तमान स्थिति पर चर्चा करते हुये कहा कि नारी अब नहीं ताड़न की अधिकारी, वह सबल सुशिक्षित सबला नारी। इस बात का एहसास नारियों में जनजागरण कर जगाया जाय। इसी क्रम में मुरलीधर गुप्ता एडवोकेट, नरेश चन्द्र शर्मा, ला. अशोक भाटिया पूर्व अध्यक्ष लायंस क्लब, प्रदीप गुप्ता, चन्द्रधर गुप्ता सहित अन्य वक्ताओं ने नारी शक्ति की सराहना किया एवं कन्या भ्रूण हत्या रोकने का संकल्प लिया तथा क्लब को हर प्रकार का योगदान देने की बात रखी। इस दौरान योगेश भाटिया एवं श्रीमती विमला सिंह ने पम्पलेट एवं पोस्टर छपवाकर प्रचार करने का सुझाव दिया। इसी क्रम में बांके लाल मौर्य, राकेश चन्द्र मौर्य एडवोकेट, शनि शर्मा, अरूण सिंह, फूलचन्द शाह आदि ने विचार रखते हुये पहली जनजागरण यात्रा स्टेशन से कोतवाली, चहारसू चैराहा होते हुये कार्यालय तक तथा दूसरी जनजागरण यात्रा ओलन्दगंज चैराहे से कलेक्टेªट पहुंचकर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष जनसभा करने को कहा। गोष्ठी की अध्यक्षता डा. एएन सिंह व संचालन शनि शर्मा ने किया। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

खबरें 800564571159133103

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item