मड़ियाहूं के आधे कस्बे की बिजली गुल
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_6952.html
जौनपुर : मड़ियाहूं कस्बा मंगलवार की आधी रात के बाद अंधेरे में डूब गया। बिजली के अचानक गुल हो जाने से रातभर लोग परेशान हो गए। बिजली कर्मचारी अपना मोबाइल स्वीच ऑफ किए हुए थे।
मंगलवार की आधी रात के बाद बिजली का फेश उड़ जाने से नगर के गंज पश्चिमी, गोलाबाजार, कजियाना आदि मोहल्लों की बिजली गुल हो गई। इससे रात में अंधेरा छाया रहा। लोग गर्मी से बेहाल करवटे बदलते रहे। स्थानीय लोगों द्वारा पावर हाऊस व विद्युत सबस्टेशनों पर फोन लगाया गया तो मोबाइल स्वीच ऑफ मिला। इससे इस घटना की सूचना भी नहीं दी जा सकी। जिस बात को लेकर नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है।
नागरिकों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए मांग किया कि बिजली कर्मचारी रात में अपना मोबाइल खुला रखे।