हत्या, डकैती की घटना से सहमा मिश्रौली गांव
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_3563.html
जौनपुर : सिंगरामऊ मंगलवार की रात मिश्रौली गांव में घटना के बाद शोर-शराबा सुनकर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। दहशत भरे माहौल में लोग एक-दूसरे से घटना के बारे में जानकारी लेते रहे। घर पर मौजूद एक मात्र बहू का रो-रोकर बुरा हाल है जबकि 6 साल की खुशी घटना से इस कदर सहमी रही कि वह कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थी।
मिश्रौली गांव की ब्राह्माण बस्ती में मंगलवार की रात में सशस्त्र बदमाशों ने एक घर पर धावा बोला और गृहस्वामी की हत्या कर दो अन्य को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना डकैती की थी तो रात में ही पूरे क्षेत्र में हो-हल्ला मच गया। ग्रामीणों ने सौ नंबर पर डायल किया तो पुलिस कप्तान समेत पूरा महकमा मौके पर पहुंच गया। फिंगर प्रिंट टीम ने जांच की तो डाग स्क्वायड का बादल गांव के ही एक घर में जा घुसा। कप्तान की मौजूदगी में भोर में पांच बजे तक कार्यवाही चलती रही।
उधर घटना को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। लोग इस वीभत्स हत्याकांड से एक तरफ जहां सहमे हुए हैं। एक साल पूर्व भी इसी गांव में बदमाशों ने छत से कूदकर डकैती को अंजाम दिया था। गृहस्वामी की बंदूक भी उठा ले गए थे। हालांकि बाद में एक खेत से असलहा बरामद हो गया था। उसकी जांच चल ही रही थी कि एक साल के अंतराल पर यह बड़ी वारदात हो गई।
घटना को लेकर पूरे दिन गांव के लोग स्तब्ध रहे, तमाम घरों में चूल्हे नहीं जले। घटना सुनकर पूरे क्षेत्र के लोगों का वहां तांता लगा रहा। लोग वहां पहुंचकर दुख एवं आक्रोश दोनों व्यक्त कर रहे थे।
