शार्ट सर्किट से बीड़ी पत्ता लदा ट्रक जला
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_2424.html
जौनपुर : नगर कोतवाली के रसूलाबाद मोहल्ले में बुधवार की दोपहर बीड़ी लदी ट्रक शार्ट सर्किट से जलकर खाक हो गई। फायर ब्रिगेड व नगर पालिका की मदद से आग को बुझाया गया।
करीब साढ़े तीन बजे बीड़ी लदी ट्रक सब्जी मंडी से रसूलाबाद के लिए निकली। रसूलाबाद में पहुंचते ही ऊपर से गुजरे तार से शार्ट सर्किट होने से ट्रक पर लदी बीड़ी का पत्ता जलने लगी। चालक को इस बात का कोई अंदाजा न था। जब मोहल्ले के लोगों ने यह देखा तो फौरन चिल्लाकर गाड़ी रुकवा दी। फिर मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई। करीब एक घंटे के अथक प्रयास के बाद फायर ब्रिगेड व नगर पालिका ने पानी फेंककर आग पर काबू पाया। घटना में एक लाख के सामान की क्षति बताई जा रही है।
