न्यायालय का बदला समय
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_3411.html
जौनपुर : जिला मजिस्ट्रेट सुहास एलवाई ने बताया कि गर्मी की तीव्रता को दृष्टिगत रखते हुए 1 मई से 30 जून तक फौजदारी के न्यायालयों का समय प्रात: 6.30 बजे से अपराह्न 12.30 बजे तक कर दिया गया है। न्यायालयों से संबंधित कार्यालय जैसे राजस्व एवं फौजदारी अभिलेखागारों का समय प्रात: 6 बजे से अपराह्न 1 बजे तक किया जाता है। प्रतिदिन 9.30 से 10 बजे पूर्वाह्न तक आधे घंटे का लंच ब्रेक होगा। साथ ही सभी कार्यालयों का समय यथावत 10 से अपराह्न 5 बजे तक रहेगा।

