पांच मई से स्नातक मूल्यांकन की तैयारी
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_9957.html
जौनपुर : वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा के मूल्यांकन की तैयारी को लेकर बुधवार को कुलपति प्रो.पीयूष रंजन अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई।
कुलपति ने कोडिंग की व्यवस्था के लिए रोवर्स-रेंजर भवन में विधिवत पूजा अर्चना किया। कुलसचिव डा.वीके सिन्हा ने बताया कि मूल्यांकन की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो गई। स्नातक का मूल्यांकन पांच व छह मई से प्रारंभ हो जाएगा। इसके लिए विश्वविद्यालय में तीन केंद्रों पर व्यवस्था की गई है। इस संबंध में परीक्षकों को पत्र भेजा जा रहा है।