प्रत्याशियों का बहिष्कार कर दबाएंगे नोटा
https://www.shirazehind.com/2014/04/previousnext_30.html
जौनपुर : नगर के चित्रगुप्त कालोनी सिटी स्टेशन के पास नाली व सड़क का निर्माण न होने से बुधवार को मोहल्ले वासियों ने प्रत्याशियों का बहिष्कार कर नोटा बटन दबाने की चेतावनी का बोर्ड लगा दिया है।
संजय मौर्य व डा.सरिता सिंह के नेतृत्व में मोहल्लेवासियों ने एकत्रित होकर प्रत्याशियों का बहिष्कार का मन बना लिया है। उन लोगों का कहना है कि जो भी प्रत्याशी जीतकर जाता है वह दोबारा लौटकर नहीं आता। उन्होंने कहा कि मतदान करना हमारा अधिकार है। हम मतदान तो करेंगे लेकिन नोटा बटन दबाएंगे। इससे प्रत्याशियों का भी बहिष्कार हो जाएगा।
मोहल्लेवासियों का आरोप है कि नाली व सड़क इतनी खराब हो गई है कि पैदल तो छोड़िए वाहन से भी चलना भी दूभर हो गया है। जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा को देखते हुए बुधवार को मोहल्लेवासियों ने नोटा बटन दबाने को लेकर एक बोर्ड लगा दिया है। उन लोगों ने एक लाख रुपये चंदा एकत्र कर नाली व सड़क का निर्माण स्वत: शुरू करा दिया है। विरोध करने वालों में आनंद मोहन श्रीवास्तव, शिवम सिंह, साधना श्रीवास्तव, नवीन सिंह, ओमप्रकाश सिंह आदि शामिल थे।