अब तक भाजपा प्रत्याशी ने खर्च किया सबसे ज्यादा
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_9276.html
जौनपुर : मुख्य कोषागार में बुधवार को जौनपुर लोकसभा चुनाव लड़ रहे थे। 12 उम्मीदवारों ने ही 28 अप्रैल तक किए गए खर्च का ब्योरा व्यय प्रेक्षक विजयंत सिंह के समक्ष प्रस्तुत किया। व्यय लेखा न उपलब्ध कराने वाले नौ प्रत्याशियों को नोटिस भेजा गया। आंकड़ों के मुताबिक भाजपा प्रत्याशी कृष्ण प्रताप सिंह ने अब तक सबसे ज्यादा नौ लाख 60 हजार 803 रुपया खर्च करने का ब्योरा प्रस्तुत किया जबकि कांग्रेस के रवि किशन शुक्ल ने पांच लाख 40 हजार 61 रुपये का व्यय दिया है। बसपा के सुभाष पांडेय ने पांच लाख 59 हजार 850 रुपये खर्च करने का बिल उपलब्ध कराया।
व्यय अनवीक्षण सेल के नोडल संजय राय ने बताया कि सरफराज मतीन पीस पार्टी, शहाबुद्दीन रा.उलेमा कौंसिल, अनिल कुमार सिंह हम सबकी पार्टी, राजेश प्रजापति सर्वश्रेष्ठ दल, जोगेंद्र प्रसाद निर्दलीय, प्रेमचंद्र बिंद प्रगतिशील मानव समाज पार्टी, प्रमोद कुमार सम्यक परिवर्तन पार्टी, विमल कुमार यादव निर्दल तथा अरविंद राजभर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रत्याशी/एजेंट ने व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं किया। जिसे जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर नोटिस जारी किया गया है।