आप का एक वोट मेरी जीत का प्रतिशत बढ़ाएगाः धनंजय

जौनपुर। सदर लोकसभा क्षेत्र के निर्दल प्रत्याशी सांसद धनंजय सिंह ने बृहस्पतिवार को मल्हनी विधान सभा एवं सदर विधान सभा क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों में व्यापक जनसम्पर्क किया। इस अवसर पर उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हमने हमेशा जाति-धर्म से ऊपर उठ कर मानवता के नजरिए से काम किया जो जनपद के लोग जानते हैं। मेरे ऊपर कोई कमीशन खोरी तक पर उंगली नहीं उठा सकता है। जनता के लिए सरकार से मिलने वाले पैसे का एक-एक पाई का हिसाब मेरे पास है। जो किया है उससे और बड़ा करने की चाहत बनाए रखता हूं। मैं कितना काम कर सकता हूं यह आप लोगों से बेहतर कौन जान सकता है। मेरे रहते किसी को प्रताड़ना नहीं झेलनी पड़ेगी। एक बार फिर इन्हीं बातों के जरिए मैं आपके बीच में हूं। मुझे भरोसा है कि आपका एक वोट मेरी जीत का प्रतिशत बढ़ा देगा।
सांसद धनंजय सिंह ने चम्बलतारा, सिकारपुर, चकगोपालपुर, हमजापुर, छबीलेपुर, छुन्छा, जलालपुर कटैंया, रामपुर, बैजारामपुर, आदमपुर, अफलेपुर, मल्हनी, छतौरा, सलहदीपुर, पोटरिया, टिकरी सहित कई गांवों में भी मतदाताओं से सम्पर्क कर समर्थन देने की अपील की। इस दौरान उनके साथ करंजाकला के प्रमुख बृजेश सिंह (प्रिंशु), पूर्व प्रधान प्रदीप मौर्य, जय सिंह मौर्य, जितेन्द्र मौर्य, सर्वेश मौर्य, धर्मेन्द्र यादव बी.डी.सी., रमेश यादव बी.डी.सी., ब्रह्मदेव सिंह पूर्व प्रधान, सालिकराम जायसवाल, विनोद सिंह अध्यापक, ज्ञान प्रकाश सिंह मुन्ना, प्रमोद सिंह पूर्व प्रधान, मनोज सिंह पूर्व प्रधान, उपेन्द्र सिंह पूर्व प्रधान, जय सिंह चैहान, पारसनाथ यादव, विजय चैहान, संग्राम पाल, रमेश पाल, मोहम्मद मुराद, खादिम, जफर, सलमान, प्रकाश मिश्र, पिंटू पाण्डेय, बबलू मिश्र सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Related

लोकसभा चुनाव 2014 6096382907382996962

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item