डीएम ने कराया माइक्रो आब्जर्बर का रेण्डमाइजेशन

 जौनपुर। आज पूर्वान्ह एनआईसी में सामान्य लोकसभा पे्रक्षक जौनपुर रितेश चैहान,जगतनारायण प्रसाद, मछलीशहर अटल डल्लू, सतीशचन्द्र झा की उपस्थिति में जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई ने माइक्रो आब्जर्बर का रेण्डमाइजेशन कराया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बदलापुर में 36 माइक्रो आब्जर्बर 75 बूथों के लिए,शाहगंज में 37 मा0आ0 75 बूथों के लिए, जौनपुर में 40मा0आ0 127 बूथो के लिए, मल्हनी में 31 मा0आ0 75 बूथों के लिए, मुंगरा बादशाहपुर में 38 मा0आ0 55 बूथों के लिए, मछलीशहर में 44 मा0आ0 86 बूथों के लिए, जफराबाद में 34 मा0आ0 81 बूथों के लिए, मड़ियाहूं में 34 मा0आ0 69 बूथों के लिए तथा केराकत के लिए 60 माइक्रों आब्जर्बर 115 बूथों के लिए तैनात किये गये है। प्र0अ0 माइक्रो आब्जर्बर सत्येन्द्रनाथ चैधरी ने बताया कि 6 मई को कलेक्टेªट स्थित प्रेक्षागृह में प्रातः 10 बजे से 01 बजे तक जौनपुर लोकसभा के माइक्रो आब्जर्बर द्वितीय पाली 2 से 5 बजे तक में मछलीशहर लोकसभा के माइक्रो आब्जर्बर को प्रशिक्षण दिया जायेगा।

Related

लोकसभा चुनाव 2014 323738092554295852

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item