गांव में बूथ नहीं तो वोट नहीं'

जौनपुर : 'बूथ नहीं तो वोट नहीं' कुछ ऐसा ही निश्चय कर चुके हैंखेतासराय के ग्राम भदैला के लोग जो बूथ न होने का मलाल लेकर गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय पर प्रदर्शन कर रोष जताए। विकास खंड शाहगंज (सोंधी) अंतर्गत एक ग्राम पंचायत है सीधा, जिसका राजस्व ग्राम भदैला है। इस ग्राम में लगभग 14 सौ वोटर हैं। लेकिन इनकी पीड़ा समझने वाला कोई नहीं। अब तक कई बार विधानसभा, लोकसभा का चुनाव हुआ लेकिन इन्हें कोरा आश्वासन ही मिलता रहा। क्षुब्ध ग्रामीणों ने इस बार विरोध का अलग तरीका ढूंढ लिया है। अब वे तय कर चुके हैं कि वोट डालने नहीं जाएंगे। वजह कि उन्हें लगभग 3.5 किमी. की दूरी तय करके पोरईकला ग्राम में वोट डालने जाना होता है। कमोवेश कुछ ऐसी ही स्थिति पोरईखुर्द के एक छोटे से पुरवे की है। बोलचाल की भाषा में लोग इसे नारापार कहते हैं। इन्हें भी इतनी ही दूरी तय करके वोट डालना पड़ता है। बहरहाल नेताओं के कई बार आश्वासन व आलाधिकारियों के कहने के बाद भी भदैला में मतदान केंद्र नहीं बन सका। नाराज लोगों ने हाथों में तख्तियां लेकर ग्राम के प्राथमिक विद्यालय पर इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया और संकल्प लिया कि इस बार यदि गांव में ही बूथ नहीं बना तो वोट नहीं डाले जाएंगे। इस दौरान प्रमुख रूप से शशि प्रकाश मिश्रा, उमेश सिंह, अमित गुप्ता, कृपाशंकर प्रजापति, राम शिरोमणि प्रजापति आदि रहे।

Related

लोकसभा चुनाव 2014 4488090957650690180

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item