हाथ में थाली लेकर छात्रों ने किया हंगामा

जौनपुर : खुटहन क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय गोसाईपुर में मध्याह्न भोजन न बनाए जाने से आक्रोशित छात्रों ने सोमवार को थाली व प्लेट हाथ में लेकर विद्यालय परिसर में जमकर हंगामा किया। ग्राम प्रधान के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। मौके पर पहुंचे विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ। आरोप है कि विगत दिसंबर माह से मध्याह्न भोजन नहीं बन रहा है। इसके पूर्व ग्राम प्रधान उषा देवी के पति राधेश्याम द्वारा एमडीएम दोनों विद्यालयों के छात्रों के लिए एक ही किचन में संयुक्त रूप से भोजन बन रहा था। प्रधान ने 19 दिसंबर से मध्याह्न भोजन बनाने में हो रहे घाटे का हवाला देकर भोजन बनवाना बंद कर दिया। प्रधानाध्यापक प्रेम चंद यादव ने उच्चाधिकारियों से इसकी शिकायत किया। उसके बाद भी व्यवस्था में सुधार नहीं आया। जबकि 72 हजार रुपये कनवर्जन कास्ट और दस क्विंटल अनाज बचा है। खंड शिक्षा अधिकारी विश्वजीत कुमार ने बताया कि विद्यालय में भोजन न बनाए जाने को लेकर जिलाधिकारी, डीपीआरओ और एमडीएम सेल को सूचित किया जा चुका है। डीएम का आदेश मिलते ही एमडीएम के खाते को एकल कर दिया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में राजेश विश्वकर्मा, मनजीत यादव, सुनील कुमार यादव, लालजी यादव, जिलेदार यादव, त्रिवेणी प्रसाद गुप्ता, दिवाकर मौर्य, राणा प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

Related

खबरें 823897131495977026

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item