फ़िल्मी अंदाज में स्कूल में कूद गयी पिकअप जीप

 जौनपुर: पूरे फिल्मी अंदाज में तेज रफ्तार पिकअप प्राइमरी पाठशाला की चारदीवारी को तोड़ते हुए विद्यालय भवन पर चढ़ गई। संयोग ही था कि घटना चार बजे भोर में घटी वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी। बहरहाल चालक घायलावस्था में फरार बताया जा रहा है। पिकअप पुलिस के कब्जे में है। खुटहन थाना क्षेत्र के गोसाईपुर गांव निवासी चालक जसवंत कुमार पिक-अप वैन से भैंस पहुंचाकर सुल्तानपुर से वापस आ रहा था। गाड़ी सरपतहां थाना क्षेत्र के सदरुद्दीनपुर प्राथमिक विद्यालय के पास जैसे पहुंची, असंतुलित होकर विद्यालय के तरफ मुड़ गई। सड़क से असंतुलित पिकअप करिश्माई अंदाज में चारदीवारी को क्षतिग्रस्त करती हुई विद्यालय भवन की छत पर चढ़ गई। तेज आवाज सुनकर अगल-बगल के लोग मौके पर पहुंचे तो नजारा देख दंग रह गए। वैन में सवार तीन लोग बाल-बाल बच गए जबकि चालक को हल्की चोटें आई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी के सहारे गाड़ी नीचे उतरवाया तथा थाने ले गई। सुबह 10 बजे प्रभारी प्रधानाध्यापिका अनुपमा अग्रहरि की तहरीर पर चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Related

खबरें 1064189066504961349

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item