जौनपुर : पंवारा थाना क्षेत्र के सरायपंवारा गांव में रविवार की रात अराजक तत्वों ने डा.अंबेडकर की मूर्ति तोड़ दिया। सुबह होने पर टूटी मूर्ति को देख दलितों ने हंगामा खड़ा कर दिया। प्रशासन ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। इसके बाद उसी स्थान पर नई मूर्ति लगवा दिया।
उक्त गांव के बस्ती से दूर सीवान में लगी डा.भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का सिर व हाथ अराजक तत्वों ने रात में तोड़ दिया। सुबह होते ही गांव के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दिया। साथ ही उसी स्थान पर जुटकर अराजक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करते हुए हंगामा करने लगे।
मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी बृजमोहन सिंह, थानाध्यक्ष सनवर अली, थानाध्यक्ष मीरगंज मंजय सिंह, कोतवाल मछलीशहर बृजमोहन तिवारी आदि ने नई मूर्ति लगवाकर मामला शांत कराया।