विजिलेंस टीम के सिपाही को पीटा
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_3749.html
जौनपुर : शाहगंज रेलवे स्टेशन के टिकट आरक्षण केंद्र पर छापा मारने आई विजिलेंस की टीम के सिपाही को दलालों ने पीटकर घायल कर दिया।
सोमवार की सुबह लखनऊ से विजिलेंस की टीम स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पहुंची। दलालों को पकड़ने के लिए टीम के सदस्य टिकट आरक्षण केंद्र की लाइन में लग गए। इतने में दो दलाल टिकट लेने खिड़की पर पहुंचे तो टीम ने उन्हें पकड़ना चाहा। हाथापाई के बाद दलाल भाग निकले। विजिलेंस टीम के सिपाही हरिशंकर त्रिपाठी ने एक दलाल को दौड़ा लिया। दलाल को दादर पुल पर पकड़ लिया। वह दलाल को लेकर स्टेशन की ओर चला इतने में स्टेशन के अन्य दलाल और उनके साथियों ने त्रिपाठी को घेर लिया। दलालों ने सिपाही को पीटकर अपने साथी दलाल को उससे छुड़ा लिया। घायल सिपाही का उपचार पुरुष चिकित्सालय में कराया गया।