जौनपुर के 16 केन्द्रों पर सम्पन्न हुई पालिटेक्निक प्रवेश परीक्षा
https://www.shirazehind.com/2014/05/16.html
जौनपुर। पालिटेक्निक प्रवेश परीक्षा वर्ष 2014 में प्रवेश के लिये संयुक्त प्रवेश परीक्षा रविवार को प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक जनपद के विभिन्न स्कूल/कालेजों में बनाये गये 16 केन्द्रों पर सम्पन्न हुई। उत्तर प्रदेश परिषद द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल सहित जिला प्रशासन के तमाम अधिकारियों को केन्द्रवार तैनात किया गया था। इसके अलावा स्वयं जिलाधिकारी सुहास एलवाई सभी परीक्षा केन्द्रों का चक्रमण करते नजर आये। बताया गया कि आज जिन केन्द्रों पर परीक्षा सम्पन्न हुई, उनमें शिया इण्टर कालेज, डा. रिजवी लर्नर्स एकेडमी, मीना रिजवी गल्र्स हाईस्कूल, सेंट पैट्रिक स्कूल ब्लाक ए, सेंट पैट्रिक स्कूल ब्लाक बी, मुक्तेश्वर महाविद्यालय, राधिका बाल विद्या मंदिर, बीआरपी इण्टर कालेज, टीडी इण्टर कालेज ब्लाक ए, बी, विरजा इण्टर कालेज वाजिदपुर, तिलकधारी महाविद्यालय कला/विज्ञान भवन, जनककुमारी बाल शिक्षा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हुसेनाबाद, तिलकधारी कालेज आफ लाॅ पीली कोठी और उमानाथ सिंह हायर सेकण्डरी स्कूल शंकरगंज (महरूपुर) हैं।