21 केन्द्रों पर सम्पन्न हुई झांसी विवि की बीएड प्रवेश परीक्षा

जौनपुर। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी के बीएड पाठ्यक्रम शैक्षणिक सत्र 2014-15 के प्रवेश हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा मंगलवार को जनपद के विभिन्न कालेजों में बनाये गये 21 परीक्षा केन्द्रों पर सकुशल सम्पन्न हो गयी। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार सम्पन्न हुई परीक्षा दो पालियों में हुई जिसके अनुसार प्रथम पाली प्रातः 8 से 11 बजे तक व दूसरी पाली अपरान्ह 1 से 4 बजे तक रही। परीक्षा को निष्पक्षता एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये जहां एक ओर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अधिकारियों को प्रतिनिधि के रूप में केन्द्रवार तैनात किया गया था, वहीं जिलाधिकारी, आरक्षी अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी परीक्षा केन्द्रों का चक्रमण करते नजर आये। आज जिन केन्द्रों पर परीक्षा सम्पन्न हुई, उनमें टीडी महिला कालेज, मुक्तेश्वर महाविद्यालय, वीर बहादुर सिंह पूविवि (संकाय भवन), (प्रबन्ध संकाय भवन), उमानाथ सिंह इंजीनियरिंग संस्थान पूविवि (ब्लाक-अ), (ब्लाक-बी), टीडी कालेज कला संकाय (ब्लाक-अ), (ब्लाक-बी), टीडी कालेज विज्ञान संकाय (ब्लाक-अ), (ब्लाक-ब), टीडी कालेज पीजी भवन (ब्लाक-अ), (ब्लाक-ब), टीडी कालेज पीली कोठी, उमानाथ सिंह ला कालेज फरीदपुर, आरएसकेडी पीजी कालेज, मोहम्मद हसन पीजी कालेज, शिया डिग्री कालेज, मडि़याहूं पीजी कालेज (ब्लाक-अ), ब्लाक-ब, सल्तनत बहादुर पीजी कालेज बदलापुर व गोविन्द बल्लभ पंत महाविद्यालय प्रतापगंज रहे। चुनाव के संदर्भ में जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि परीक्षा समाप्त होने के बाद समस्त अभिलेख सील्ड कराकर नोडल अधिकारी/ कुलसचिव पूर्वांचल विश्वविद्यालय को कलेक्टेªट में उनके द्वारा बनाये गये प्राप्ति काउण्टर पर प्राप्त कराया गया। परीक्षा के लिये अपर जिला मजिस्टेªट राधेश्याम को नोडल अधिकारी बनाया गया था जो सभी व्यवस्था के प्रभारी रहें जबकि परीक्षा से सम्बन्धित गोपनीय अभिलेखों को डबल लाक में रखने व परीक्षा केन्द्रों पर भेजवाने हेतु रिंकी जायसवाल डिप्टी कलेक्टर को नामित किया गया था।

Related

खबरें 4369689931559624478

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item