
जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के बथुआ गांव में बीती रात लगभग 24 वर्षीया विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी जिस पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुये मृतका के पिता ने पति, सास व ससुर पर मुकदमा दर्ज करा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी रवि गौतम की पत्नी ज्ञानती देवी 24 वर्ष की तबियत बीते शाम को अचानक खराब हो गयी जिसकी जानकारी होने पर परिजन उपचार हेतु शहर के एक निजी चिकित्सके के यहां ले गये जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। परिजन शव लेकर वापस घर पहुंचे कि तभी मृतका के मायके वाले भी पहुंच गये। इस दौरान लड़की के पिता मनोज कुमार व माता माना देवी निवासी लाडलेपुर थाना सरायख्वाजा ने ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुये कहा कि दहेज में मोटरसाइकिल व 50 हजार रूपये नगद की मांग पूरी न होने पर उनकी लड़की को आये दिन प्रताडि़त किया जाता रहा। इतना ही नहीं, आरोप है कि जहर देकर उनकी पुत्री को मौत के घाट उतार दिया गया। वहीं सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रमोद यादव ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जिस पर क्षेत्राधिकारी सदर अलका भटनागर व नायब तहसीलदार रमेश चन्द्र श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंच गये। जहां अधिकारियों ने मौका-मुआयना करते हुये लोगों से पूछताछ किया, वहीं पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। उधर मृतका के पिता मनोज कुमार की तहरीर पर पुलिस ने मृतका के पति रवि गौतम, ससुर लाल व सास केशा देवी पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। बताया जा रहा है कि मृतका की शादी 2 वर्ष पहले हुई थी तथा अभी तक उसे कोई संतान नहीं हुआ था। मृतका का पति रवि दिल्ली में रहकर राजगीर का काम करता है जो 20 दिन पहले ही घर आया था।