सेंट थामस स्कूल के वार्षिकोत्सव पर पत्रिका का हुआ विमोचन

जौनपुर। शाहगंज में संचालित सेंट थामस इण्टर कालेज के प्रांगण में मंगलवार को समारोह का आयोजन हुआ जहां वार्षिक परीक्षा परिणाम 2013-14 की घोषणा के साथ ही कक्षा व वर्गवार रिजल्ट का वितरण भी हुआ। इस दौरान विद्यालय के वार्षिकी पुस्तक ‘ज्योतिर्गमय’ का मंचासीन अतिथियों द्वारा विमोचन भी हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि मो. शाहिद नईम प्रधानाचार्य सर सैयद अहमद इण्टर कालेज सबरहद एवं विशिष्ट अतिथि डा. तबरेज आलम प्रधानाचार्य फरीदुल हक मेमोरियल डिग्री कालेज सबरहद और आरपी पाण्डेय वरिष्ठ अधिवक्ता शाहगंज तहसील रहे। समारोह में उपस्थित गणमान्य नागरिकों सहित अभिभावक व छात्र/छात्राओं के बीच श्री नईम ने जहां विद्यालय के अनुशासन पर चर्चा करते हुये यहां की शिक्षा को अविस्मरणीय बताया, वहीं डा. आलम ने शिक्षा के स्तर को और आगे बढ़ाने पर बल दिया। इसी क्रम में श्री पाण्डेय ने बच्चों के बीच अपना व्यक्तिगत अनुभव बांटा। इसके अलावा विद्यालय के प्रवक्ता साइमन पीटर ने अतिथियों का स्वागत करते हुये पत्रिका के बारे में चर्चा किया। अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर एंटोनी रोड्रिक्स ने समारोह की अध्यक्षता करते हुये बच्चों को अपना आशीर्वचन दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता अजय सिंह ने किया। इस अवसर पर तमाम शिक्षक, शिक्षिकाएं, अभिभावक, छात्र/छात्राएं, गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे।

Related

खबरें 7263327127521719683

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item