हीरो' और 'हीरोइन' ने हॉस्पिटल में किया हाई वोल्टेज ड्रामा

  मऊ . सोमवार को हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में हड़कंप मच गया। एक युवक बेहोशी की हालत में लड़की को लेकर हॉस्पिटल आ पहुंचा। लड़की की हालत नाजुक थी। उसे तुरंत भर्ती किया गया। इलाज के दौरान पता चला कि उसने जहर खाया हुआ था। युवक ने बताया कि वह और उसकी प्रेमिका दोनों भोजपुरी कलाकार हैं। इलाज के दौरान दोनों का रोमांस भी हॉस्पिटल में खुलेआम जारी रहा। 
 
प्रेमी राजू राज के मुताबिक मौत से जूझ रही उसकी प्रेमिका का नाम सोनी सिन्हा है। वह एक भोजपुरी सिंगर और हीरोइन है। उसकी इस हालत के जिम्मेदार उसके घरवाले हैं। वह खुद भी एक भोजपुरी गायक है। सोनी के घरवालों ने उसके साथ बदसलूकी की, इसके बाद गुस्से में आकर सोनी ने जहर खा लिया। 
 
राजू ने बताया कि सोनी कोपागंज थाना के सेमरी जमालपुर गांव की रहने वाली है। वह सोमवार को उससे मिलने उसके घर गया था। वहां घरवालों ने उसे बेइज्जत करके घर से निकाल दिया। इसके बाद उसकी प्रेमिका ने गुस्से में आकर हंगामा करना शुरू कर दिया। 
 
जिस पर नाराज होकर घरवालों ने उसे भी घर से निकाल दिया। इसके बाद सोनी ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर घरवाले भाग खड़े हुए। वह खुद उसे लेकर हॉस्पिटल आया।

Related

गाजीपुर 6019812289288556789

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item