26 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी
https://www.shirazehind.com/2014/05/26.html
नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी को मंगलवार को सर्वसम्मति से भाजपा और एनडीए संसदीय दल का नेता चुन लिया गया। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद राष्ट्रपति ने उन्हें सरकार बनाने का न्योता दिया। इसके बाद मोदी ने मीडिया को राष्ट्रपति से सरकार बनाने के लिए मिले न्योते की चिट्ठी दिखाते हुए कहा कि वह 26 मई को शाम छह बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। उन्होंने मीडिया बंधुओं को भी इस समारोह का गवाह बनने का खुला न्योता दिया। इसके साथ ही राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह की भी तैयारियां शुरू हो गई है। इसके लिए करीब तीन हजार अतिथियों को न्योता दिए जाने की संभावना है।