पदोन्नति के बाद हो समायोजन

जौनपुर : प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जिला संयोजक अरविंद शुक्ल की अध्यक्षता में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल से मिलकर तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि जो वरिष्ठता सूची लोकसभा चुनाव 2014 से पूर्व बनी थी उसे परीक्षण के लिए प्रकाशित की जाए तथा काउंसिलिंग की तिथि निर्धारित करके पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण कराई जाए। उसके बाद ही समायोजन किया जाए। सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों की पत्रावली निस्तारण अविलंब सुनिश्चित कराई जाए। ग्रीष्मावकाश के दौरान शिक्षकों की ड्यूटी अन्य कार्यो में न लगाई जाए। इसी क्रम में वार्ता के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि पदोन्नति सूची देखकर कमी दूर करके अविलंब प्रकाशित होगी एवं जल्द ही काउंसिलिंग की तिथि निर्धारित की जाएगी। सेवानिवृत्त शिक्षकों की फाइल निस्तारण हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं लेखाधिकारी से वार्ता हो चुकी है। समय से पहले ही यह निस्तारित हो जाएगा। हाउस होल्ड सर्वे का काम सचिव से वार्ता के बाद निर्धारित किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में रविचंद यादव, वीरेंद्र प्रताप सिंह, लाल साहब यादव, साजेश सिंह, राममूरत यादव, प्रमोद दुबे, राजेंद्र प्रसाद यादव, मनोज यादव, उमेश मिश्र, संदीप सिंह, अनिल सिंह आदि रहे।

Related

खबरें 7076221028309521566

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item