रेल हादसे में मरने वालों की संख्‍या 40 हो गई है 70 घायल

गोरखपुर. उत्‍तर प्रदेश में सोमवार को हुए रेल हादसे में मरने वालों की संख्‍या 40 हो गई है। इसमें 70 से ज्‍यादा लोग जख्‍मी भी हुए हैं। नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट सचिव से बात कर घायलों को राहत पहुंचाने के लिए कहा है। हादसा सोमवार की सुबह करीब 10.30 बजे बस्ती और गोरखपुर के बीच चुरेब स्टेशन के पास हुआ। लखनऊ से गोरखपुर जा रही गोरखधाम एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी एक ही ट्रैक पर आ गई और दोनों में टक्कर हो गई। हादसे के घटना के डेढ़ घंटे बाद भी रेल प्रशासन की ओर से कोई राहत अभियान नहीं चलाया गया था। आसपास के ग्रामीणों की मदद से ट्रेन में फंसे शवों को निकाला जा रहा है। असिस्टेंट लोको पायलट कुमार रवि रंजन की हादसे में मौत हो गई, लोको पायलट लक्ष्मी नारायण की एक टांग कट गई, जबकि दूसरे में फ्रैक्चर हुआ है। जानकारी के मुताबिक, गलत सिग्नल मिलने की वजह से गोरखधाम एक्सप्रेस और मालगाड़ी एक ही ट्रैक पर आ गईं। हादसे में ट्रेन की तीन जनरल बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और छह डिब्बे बे-पटरी हो गए। हादसे के बाद चुरेब स्‍टेशन मास्‍टर डीडी पांडेय फरार हो गए हैं। कैसे हुआ हादसा रेलवे के मुताबिक, गोरखधाम के लोको पायलट ने सिग्नल ओवरशूट किया। मालगाड़ी को लूप लाइन पर खड़ा होना था, लेकिन उसे मेन लाइन पर खड़ा कर दिया गया। इस बीच गोरखधाम एक्सप्रेस लगभग 100 किमी प्रति घंटे के रफ्तार से गुजरी। लोको पायलट ने यह मानते हुए कि लाइन क्लियर है, रेड सिग्नल को नजरअंदाज किया और गोरखधाम एक्सप्रेस सीधे मालगाड़ी से जा टकराई। (देखिए तस्वीरें) राहत-बचाव हादसे की जानकारी मिलते ही गोरखपुर और गोंडा से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेनें रवाना की गईं।गोरखपुर हेडक्वार्टर से अधिकारियों की टीम और लखनऊ से डीआरएम अनूप कुमार भी दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। लखनऊ में डीआरएम ऑफिस के कंट्रोल रूम में आपात बैठक बुलाई गई। यहां से रेस्‍क्‍यू और रिलीफ ऑपरेशन मॉनिटर किया जा रहा है। बस्‍ती, खलीलाबाद और गोरखपुर से प्रशासन ने घटनास्थल के लिए मेडिकल टीमें रवाना कर दी हैं। सीएम के निर्देश पर यूपी के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री अहमद हसन हेलिकॉप्‍टर से दुर्घटनास्‍थल पहुंचे। एसएसबी के तीन प्‍लाटून को रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन के लिए लगाया गया है।
हेल्पलाइन नंबर-

लखनऊ- 0522-2288890, 0522-2635639, 09794830974
कानपुर- 0512-2323015, 0512-2323016, 0512-2323018
गोरखपुर- 0551-2204893
गोण्डा-  05262-222330
बस्ती-  05542-285515
फैजाबाद- 05278-220284
बाराबंकी- 05248-221680
हिसार- 01662-272953
भिवानी- 01664-243565
बीकानेर- 0151-2544764
नई दिल्ली- 011-23341

Related

खबरें 7621473028865084615

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item