पकडे गये अंतर जनपदीय वाहन चोर , छः गिरफ्तार , 5 बोलेरो बरामद
https://www.shirazehind.com/2014/05/5_26.html
जौनपुर जिले के सरपतहां थाने की पुलिस ने अंतर जनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफास करते हुए छः बदमाशो को गिरफ्तार किया है पुलिस ने इन चोरो के पास से चोरी की पांच चार पहिया वाहन बरामद किया है । एसपी हैप्पी गुप्तन ने बताया कि जिले में हो रही वाहन चोरी की घटनाओ को रोकने के लिए हर सर्किल में सीओ के नेतृत्व में छः टीमें गठित किया गया है । इस कड़ी में क्षेत्राधिकारी शाहगंज नेतृत्व में सरपतहा थाने की पुलिस ने कल शाम जुड़ापुर पुलिया के पास से चेकिंग के दरम्यान ने अनिल कुमार , राकेश और महेश को गिरफ्तार किया गया इनकी निशानदेही पर राजविजय सिंह यादवेंद्रदत्त दुबे और रफीक को गिरफ्तार किया गया । इनके पास से चोरी को पांच बोलेरो गाड़िया बरामद हुई है ।