जनपद की बालाओं ने एक बार फिर लहरा दिया परचम

दीपिका यादव
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (बोर्ड) के इण्टरमीडिएट का परीक्षाफल बीते रविवार को घोषित हो गया जिसके बाद पता चला कि एक बार फिर जनपद की बालाओं ने सर्वोच्च अंक पाकर जनपद मंे अपना परचम लहरा दिया। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मां शारदा इण्टरमीडिएट बालिका विद्यालय सिकरारा, राजाराम मेमोरियल पब्लिक स्कूल नौपेड़वा, गजराज सिंह इण्टर कालेज जमुनियां, नेहरू बालोद्यान इण्टर कालेज सहित अन्य कालेजों के बच्चों ने अपना डंका बजा दिया।
 आरती विश्वकर्मा
 मां शारदा इण्टर कालेज सिकरारा की दीपिका यादव ने 476 नम्बर (95.2 प्रतिशत) अर्जित करके विद्यालय सहित जनपद में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। इसी विद्यालय के श्रुति सिंह व आरती विश्वकर्मा ने 94.6 प्रतिशत, सीमा चैरसिया ने 94.4 प्रतिशत, सोनल विश्वकर्मा व कविता निषाद ने 94.2 प्रतिशत, सारिता गुप्ता ने 94 प्रतिशत अंक अर्जित करके विद्यालय सहित परिवार का नाम रोशन किया है। इसके अलावा इस विद्यालय के दर्जन भर से अधिक मेधावी छात्राओं ने 90 प्रतिशत अंक से अधिक अर्जित किया है।
दीप्ति

 इसी क्रम में गजराज सिंह इण्टर कालेज जमुनियां की छात्रा दीप्ति सिंह ने जहां 93.2 प्रतिशत अंक अर्जित किया, वहीं इसी विद्यालय की प्रतिभा सिंह ने 92.9 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।

 प्रतिभा सिं
इसके अलावा इस विद्यालय की अन्य छात्राओं ने अच्छा अंक अर्जित कर विद्यालय सहित पूरे परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उधर नेहरू बालोद्यान इण्टर कालेज के विशाल यादव ने 93 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय में सर्वोच्च अंक अर्जित किया। इसी विद्यालय के अन्य बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया।
 वैभव शुक्ला
हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल परमानतपुर के वैभव शुक्ला पुत्र रविकांत शुक्ला ने 82 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय, परिवार सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मूल रूप से बदलापुर तहसील क्षेत्र के निवासी वैभव ने इसका सारा श्रेय अपनी माता शैलकुमारी एवं पिता रविकांत शुक्ला सहित अपने गुरूजनों को दिया है।

Related

जागरूक नागरिक 2351547686753799967

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item