प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होने को जौनपुर के बजरंगी हुये रवाना

जौनपुर। हिन्दूवादी संगठन बजरंग दल के बैनर तले इलाहाबाद में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिये जनपद के 3 दर्जन से अधिक बजरंगियों का जत्था रवाना हो गया। इन नौजवानों को दल के काशी प्रांत के संयोजक तरून शुक्ल ने तिलक लगाकर रवाना किया जिन्हें धर्म, संस्कृति एवं राष्ट्र सुरक्षा का संकल्प दिलाया गया। मालूम हो कि बजरंग दल द्वारा सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जनपद इलाहाबाद के केएन महाविद्यालय सहसो में सुनिश्चित है जहां काशी प्रान्त के सभी जनपदों से प्रशिक्षण लेने के लिये दल के नौजवान पहुंच रहे हैं। इस मौके पर विभाग संयोजक अजय पाण्डेय ने बताया कि यह शिविर बीते 25 मई से शुरू होकर आगामी 2 जून तक चलेगा जिसमें प्रशिक्षार्थियों को शारीरिक एवं बौद्धिक प्रशिक्षण दिया जायेगा। इससे नौजवानों में अपनी राष्ट्र के प्रति प्रेम, धर्म व संस्कृति के लिये सम्मान जागृति हो जिससे समाज में अपने राष्ट्र व संस्कृति के लिये उनके हृदय में सेवा, सुरक्षा एवं संस्कार की भावना का जागरण हो और राष्ट्र का उत्थान हो। इसके लिये प्रतिवर्ष पूरे भारत वर्ष में प्रशिक्षण वर्ग (शिविर) लगाया जाता है। उनके अनुसार जौनपुर व मछलीशहर विभाग से 42 प्रशिक्षार्थी प्रशिक्षण लेने गये हैं। बजरंगियों के जत्थे की रवाना के दौरान राम अकबाल मिश्र, प्रभाकर तिवारी, नागेन्द्र सिंह, हरिराम बिन्द, पवन गुप्ता, विनय मौर्य सहित दल के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related

खबरें 3075675242415294101

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item