
जौनपुर। बीते 21 से शुरू होकर 30 मई तक चलने वाले 5 यूपी (इं.) कम्पनी एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के छठवें दिन एनसीसी के कैडेटों द्वारा पौधरोपण किया गया। नगर के टीडी कालेज के मैदान पर आयोजित शिविर में कैम्प कमाण्डेंट आसित कंसल ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या, बढ़ते कल-कारखानों के कारण देश का पर्यावरण प्रदूषित हो चुका है। इसके चलते देश प्रणि मात्र जीवन से संघर्ष कर रहा है। प्रदूषण से छुटकारा पाने के लिये अधिक पौधे लगाकर तथा उनको जीवित रखकर ही हम पर्यावरण को संतुलित कर सकते हैं। इस अवसर पर मेजर शैलेन्द्र नाथ सिंह, लेफ्टिनेंट रजनीश सिंह, लेफ्टिनेंट ओपी सिंह, वीके सिंह, जगतार सिंह, गुरचरण सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।