मकान का बारजा ढहा, कोई हताहत नहीं
https://www.shirazehind.com/2014/05/blog-post_2780.html
जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मखदूम शाह अढ़न मोहल्ले में सोमवार को एक मकान का बारजा अचानक भरभरा कर धराशायी हो गया जिसकी जानकारी होने पर क्षेत्र मंे अफरा-तफरी मच गयी। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त मोहल्ला निवासी मीरा देवी पत्नी नन्द लाल मोदनवाल के मकान का अगला हिस्सा आज अचानक ढह गया जिससे परिवार सहित आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गयी। देखते ही देखते मौके पर काफी लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी जहां पता चला कि इस हादसे में कोई घायल नही है। फिलहाल जिस हिस्से का बारजा ढहा है, उसके नीचे मीरा देवी नमकीन, पापड़, अचार आदि की दुकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी तथा उसमें सारा सामान नष्ट हो गया। उसके अनुसार इस हादसे में लगभग 25 हजार रूपये का नुकसान हुआ है। हादसे की सूचना पुलिस को दे दी गयी है।