जौनपुर में 58 फीसद पडे़ मत, टूटा 1984 का रिकार्ड
https://www.shirazehind.com/2014/05/58-1984.html
जौनपुर : इस बार के चुनाव में तल्ख धूप व लू के थपेड़े भी उत्साही मतदाताओं के कदम बूथ तक पहुंचने से नहीं रोक सके। जौनपुर संसदीय क्षेत्र के वोटरों ने दिखाया दम तो जिले के चुनावी इतिहास में सर्वाधिक वोट पड़ने का सन 1984 का रिकार्ड भी टूट गया। 1984 में 57.96 फीसद वोट पड़े थे जबकि इस दफा 58 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दूसरे दिन मंगलवार को विधानसभावार मतों के मिलान के बाद एक फीसद वोट में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई।
उधर जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि संसदीय क्षेत्र 73-जौनपुर एवं 74-मछलीशहर क्षेत्र के सभी पीठासीन अधिकारी की डायरी व इवीएम मंगलवार की सुबह सात बजे तक जमा करा ली गई है।
प्रेक्षक रितेश चौहान, सतीश झा, अटल डल्लू, जगत नरायन ने उसकी जांच की। जौनपुर लोस क्षेत्र में 58 फीसद व मछलीशहर में 53 फीसद मतदान हुआ। इसकी सूचना निर्वाचन आयोग को भेज दी गई है।
