इस सब्जी मंडी से तय होगा मोदी केजरीवाल के भाग्य का फैसला

वाराणसी. लोकसभा चुनाव खत्म हो चुका है। बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी, 'आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के अजय राय काशी से चुनावी मैदान में हैं। सभी की नजरें इस हाइप्रोफाइल सीट की पहाड़िया मंडी पर टिकी होंगी। यहां 16 मई को मतगणना का काम सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगा। त्रिस्तरीय सुरक्षा-व्यवस्था के बीच यहां स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं। 42 प्रत्याशियों वाली वाराणसी सीट का परिणाम शाम तीन बजे तक आने की संभावना है। सुबह आठ बजे से 16 तारीख को मतगणना का काम शुरू हो जाएगा। पहाड़िया मंडी में स्ट्रांग रूम के अंदर ईवीएम रखे गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी और प्रेक्षक सुरक्षा-व्यवस्था और बाकी सारी तैयारियों का जायजा लेने के लिए लगातार दौरा कर रहे हैं। यहां आठ विधानसभा क्षेत्रों के लिए आठ हॉल बनाए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रांजल यादव के मुताबिक, तीन बजे तक यहां के नतीजे आ जाएंगे। इसके अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव के दौरान जिस नेता के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है, उसकी जांच होगी और उसके बाद कार्रवाई की जाएगी। यहां 14-14 टेबलों पर 579 मतगणना कर्मचारी लगाए जाएंगे। आब्जर्वर पूरी मतगणना के दौरान मौजूद रहेंगे। पोस्टल बैलेट की गणना पहले की जाएगी। इसके लिए अलग से हॉल चुना गया है। चार टेबल पर चार राउंड मतगणना की जाएगी। मतगणना की प्रक्रिया पर वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ ही सीसीटीवी से भी नजर रखी जाएगी।

Related

लोकसभा चुनाव 2014 8157172631258663202

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item