एक हजार बूथों पर नहीं पहुंची बिजली

जौनपुर : लापरवाही कहें या व्यवस्था में खामी लोकसभा चुनाव के दिन अधिकांश बूथों पर उजाला नहीं हो पाया। वजह, विद्युत विभाग लगभग एक हजार बूथों पर विद्युतीकरण नहीं करा सका। जिम्मेदार लोग एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। लोकसभा चुनाव के लिए जनपद में कुल 3401 बूथ बनाए गए हैं। इनमें जौनपुर लोकसभा क्षेत्र में 1850 और मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र में 1551 बूथ हैं। कई बूथों पर जहां क्लोज सर्किट कैमरा लगाए जाने हैं तो मतदान कार्मिकों की सुविधा के लिए पंखा, प्रकाश की भी व्यवस्था करनी है। चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी बूथों पर विद्युतीकरण का निर्देश दिया गया। कई बार हुई समीक्षा बैठक में सख्त हिदायत के बाद भी कार्य पूरा नहीं हो सका। सूत्रों के अनुसार एक हजार से अधिक बूथों पर बिजली की व्यवस्था नहीं है। इन बूथों में अधिकांश ऐसे हैं जहां न तो खंभे गड़े हैं और न ही तार खींचे गए हैं। इतना ही नहीं कई विद्यालयों में तो कागजों पर विद्युतीकरण के साथ बकायदा बिल भी भेजा जा रहा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ला ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में कनेक्शन के लिए आवेदन के साथ ही पैसा जमा कर दिया गया है। इसके बाद भी विद्युत विभाग द्वारा विद्युतीकरण क्यों नहीं किया गया है, यह तो वही जानता है। विद्यालयों में प्रकाश के लिए सभी प्रधानाचार्यो ने ग्राम प्रधान के सहयोग से पेट्रोमैक्स व मोमबत्ती की व्यवस्था किया है। दूसरी तरफ अधीक्षण अभियंता एके मिश्रा ने बताया कि स्कूलों में बिजली की व्यवस्था करने में तकनीकी दिक्कत आ गई। कई विद्यालयों में कनेक्शन के लिए जहां आवेदन नहीं किया गया तो तमाम स्कूल ऐसे हैं जहां अराजक तत्व केबिल व तार ही काट ले गए थे। मांगने पर प्रधानाचार्य नहीं दे पाए। श्री मिश्र ने कहा कि जिलाधिकारी के आदेश पर विद्युतीकरण के लिए तीन डिवीजनों के अधिशासी अभियंता टीम के साथ दिन-रात एक कर अधिकांश स्कूलों में बिजली की व्यवस्था करा दिए हैं।

Related

लोकसभा चुनाव 2014 686545351718290320

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item