40 फीसद केंद्रों पर पैरामिलिट्री फोर्स
https://www.shirazehind.com/2014/05/40.html
जौनपुर : लोकसभा चुनाव के लिए सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं। अत्याधुनिक असलहों से लैस पैरामिलिट्री फोर्स की कड़ी निगहबानी में पुलिस प्रशासन की मतदान केंद्रों पर कड़ी निगाह रहेगी। 40 फीसद क्रिटिकल बूथ पैरामिलिट्री फोर्स व पीएसी के हवाले रहेंगे।
सुरक्षा की दृष्टि से जनपद को 30 जोन व 266 सेक्टरों में बाट दिया गया है। पुलिस अधीक्षक हैप्पी गुप्तन ने बताया कि जिन बूथों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है वहां 6 या उससे अधिक संख्या में सीआईएसएफ व पीएसी के जवानों के अलावा नागरिक पुलिस के जवान मुस्तैद रहेंगे।
प्रत्येक थाने में 6-7 मोबाइल टीमें रहेंगी जो हर 12 मिनट पर मतदान केंद्र की स्थिति का आकलन करेंगी। किसी भी शिकायत की जानकारी उनको दी जा सकती है। उन्होंने बताया कि पूरी व्यवस्था की निगरानी वीडियो रिकार्डिग के जरिए की जाएगी।
जिला स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा प्रेक्षक व डीएम, एसपी संभालेंगे। दोनों एएसपी व सीओ अपने-अपने क्षेत्रों तथा थानाध्यक्ष अपने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे।
चुनाव में सुरक्षा की दृष्टि से 31 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स, 9 कंपनी पीएसी, 600 हेड कांस्टेबल, 4 हजार सिपाही तथा 7 हजार होमगार्ड लगाए गए हैं। इसमें पश्चिमी जिलों सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर व मेरठ से भी फोर्स मंगाई गई है।
