पांच मिनट के भीतर पहुंचेगी मिलेट्री
https://www.shirazehind.com/2014/05/blog-post_7214.html
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट सुहास एल वाई ने बताया कि समस्त जिले को 21 जोनल मजिस्ट्रेट 261 सेक्टर मजिस्टेªट तैनात किये गये हैं। इसके अतिरिक्त 4 सुपर जोनल मजिस्टेªट पीसी श्रीवास्तव, श्यामधर पाण्डेय, तेज प्रताप मिश्र, सतेन्द्र नाथ चैधरी को तैनात किया गया हैै। उन्होंने बताया कि पूरे जिले में किसी भी घटना की जानकारी मिलते ही केन्द्रीय सुरक्षा बल के जवान 5 मिनट के भीतर तत्काल मौके पर पहुंचकर उचित कार्यवाही करेगे। पूरे जिले में सभी बूथों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं। उन्होंने जनपद वासियो से अपील किया है कि निर्भय होकर अपने मतदान का प्रयोग कर लोकतंत्र. को मजबूत बनाने में सहयोग करें।

