ब्रेकर ब्लास्ट शहर का एक हिस्सा अँधेरे में
https://www.shirazehind.com/2014/05/blog-post_9441.html
जौनपुर : हाइडिल परिसर स्थित विद्युत उपकेंद्र का ब्रेकर रविवार को अचानक ब्लास्ट कर गया जिसके चलते फीडर नंबर एक की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। बिजली न मिलने से भीषण गर्मी में जहां लोग बिलबिला उठे वहीं पेयजल का भी संकट उत्पन्न हो गया। उपकरण के कमी के चलते मरम्मत संभव न होने के कारण वैकल्पिक व्यवस्था से काम चलाया जा रहा है।
गर्मी शुरू होते ही नगर सहित ग्रामीण अंचल में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। ओवरलोड, जर्जर संसाधनों के कारण जहां आए दिन खराबी आने पर आपूर्ति बंद कर दी जाती है वहीं उत्पादन में कमी का हवाला देते हुए शेड्यूल में कटौती कर दी गई है। जनमानस को उम्मीद थी कि लोकसभा चुनाव के चलते व्यवस्था कुछ सुधर जाएगी लेकिन स्थिति और बदतर हो गई है।
हाइडिल परिसर स्थिति ब्रेकर अचानक ब्लास्ट कर गया जिसके चलते फीडर नंबर एक की आपूर्ति ठप हो गई। मरम्मत न होने की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था कर दूसरी ट्राली से आपूर्ति दी गई। इसी दौरान पालिटेक्निक चौराहे पर एबीसी केबिल फुंक गई। जिसके चलते रुहंट्टा इलाके की आपूर्ति पुन: ठप हो गई। जेई अजीत पटेल ने बताया कि ब्रेकर का बैकुम चेंबर वाराणसी में मिलता है। सोमवार को चुनाव होने के कारण अब मंगलवार को सामान मिलने के बाद मरम्मत संभव हो पाएगा।

