परिवहन विभाग को मिली जिम्मेदारी का हुआ निर्वहनः बीके सिंह

 जौनपुर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर परिवहन विभाग की मुख्य जिम्मेदारी चुनाव में प्रयोग होने वाली वाहनों का प्रबंधन करना है जिससे चुनाव में यातायात एवं परिवहन व्यवस्था सुचारू रूप से सम्पन्न हो सके। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा चुनाव के दृष्टिगत लगभग 1000 भारी वाहन एवं लगभग 1000 छोटे वाहन की आवश्यकता निर्धारित की गयी है जिसमंे 10 प्रतिशत वाहन रिजर्व के रूप में विशेष परिस्थितियों में प्रयोग किये जाने के लिये सुरक्षित रखी जायेगी। उक्त बातें बीके सिंह सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ने मंगलवार को अपने कार्यालय में पत्र-प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुये कही। उन्होंने कहा कि वाहनों की वर्गवार स्थिति के संदर्भ में भारी वाहनों के रूप में बस, मिनी बस, स्कूल बस, ट्रक के अलावा छोटी वाहन के रूप में मार्शल, बोलेरो, टवेरा, टाटा सूमो, जीप, टाटा मैजिक को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 161 (2) के अधीन अधिग्रहित किया गया है। इस बार होने वाले लोकसभा चुनाव में भारी वाहन के रूप में बसों को विशेष रूप से अधिकाधिक संख्या में लोक निर्वाचन हेतु प्रयोग किये जाने के लिये निर्वाचन आयोग/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आदेशित किया गया है जिसके तहत भारी वाहन के रूप में अधिक से अधिक बसों को अधिग्रहित करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद में चुनाव के प्रयोजनार्थ वाहनों के सुव्यवस्थित ढंग से प्रयोग किये जाने के लिये 4 स्थानों को अधिग्रहित किया गया है जिसमें बीआरपी, कृषि भवन, पालिटेक्निक मैदान जगदीशपुर एवं पुलिस लाइन है। अधिग्रहित वाहनों को अधिग्रहण आदेश पर ही तिथि, समय एवं स्थान का निर्धारण कर दिया गया है जिसमें अधिकांश वाहनों को 8 मई को अपरान्ह ही बुलाया गया है। अन्त में श्री सिंह ने कहा कि वाहन स्वामी सभी सम्बन्धित व्यवस्थाओं के साथ निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर वाहनों को भेजना सुनिश्चित करें, अन्यथा विफलता की स्थिति में उनके खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

Related

लोकसभा चुनाव 2014 5376564139938807556

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item