
लखनऊ. बिजनौर की रेप पीड़िता इंसाफ की गुहार लगाते हुए सपा मुख्यालय तक पहुंच गई। पीड़िता की मां ने सपा सरकार के एक कद्दावर मंत्री पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब वे अपनी फरियाद लेकर मंत्री के पास पहुंचीं तो उन्होंने कहा, 'हमें तो मालूम नहीं कि तुमने हमारी पार्टी को वोट दिया है, हम तुम्हारी मदद क्यों करें।'
इस मामले में जब सपा के नेताओं से बात की गई, तो उन्होंने पूरे मामले में अनभिज्ञता जाहिर की। सपा मुख्यालय पर इंसाफ की गुहार लगाने पहुंची पीड़िता और उसकी मां ने कहा कि वे इंसाफ पाने के लिए जो भी संभव है वह करेंगे।
सपा कार्यालय पहुंची रेप पीड़िता ने अपनी आपबीती खुद सुनाई। उसने बताया कि बीती दो फरवरी को वह ट्यूशन से लौट रही थी। तभी कस्बे के ही दो युवक इमरान और बिलाल ने अपने दो अन्य साथियों के साथ उसको अगवा कर लिया। इसके बाद इमरान और बिलाल ने बारी-बारी उसके साथ रेप किया।
पीड़िता ने बताया कि उसके घरवालों ने नूरपूर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अगले दिन उसका मेडिकल भी कराया गया था। मामले को बढ़ता देख आरोपियों ने स्थानीय नेताओं के साथ मिलकर उसे धमकाना शुरू कर दिया। इसी बीच आरोपी खुले आम घूमते रहे। न्याय न मिलता देख पीड़िता ने तंग आकर सल्फास खा लिया। पीड़िता के इलाज मेरठ में चला। बावजूद इसके आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।