विवाहिता की गला रेतकर हत्या
https://www.shirazehind.com/2014/05/blog-post_1879.html
जौनपुर: सोमवार की रात सरपतहां थाना क्षेत्र के सुकर्णाकलां गांव में एक दलित महिला की गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी गई। पति से अनबन के चलते वह दो माह से मायके में रह रही थी। मां की तहरीर पर पुलिस ने पति के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर उसे हिरासत में ले लिया है।
सुकर्णाकलां निवासी राजकुमार गौतम की पुत्री आरती (28) की शादी 9 वर्ष पूर्व थाना क्षेत्र के ही टिकुरिया (अरसियां) गांव में मंजीत के साथ हुई थी। मायके वालों के अनुसार पति-पत्नी में हमेशा अनबन रहती थी तथा मंजीत अक्सर आरती को मारता-पीटता था। आपसी विवाद के ही चलते बीते दो माह से आरती मायके में थी जबकि उसके दो बच्चे क्रमश: खुशी (8) तथा शिवा (3) ससुराल में ही थे। एक सप्ताह पूर्व आरती की मां शीला बहराइच मेला गई थी तथा घर की जिम्मेदारी अपनी बहन के लड़के जिया लाल गौतम पुत्र गणेश निवासी छितमपट्टी थाना सरपतहां पर छोड़ गई थी।
जियालाल के अनुसार सोमवार की रात सभी खाना खाकर 11 बजे के आस-पास द्वार पर ही चारपाई डालकर सो गए। सुबह नींद खुली तो देखा आरती की चारपाई के नीचे काफी खून बहा है तथा वह मृत पड़ी है। गला किसी धारदार हथियार से रेता गया है। जियालाल ने घटना की सूचना ग्राम प्रधान को दी तथा प्रधान की सूचना पर थानाध्यक्ष सरपतहां विजय बहादुर सिंह तथा थानाध्यक्ष खुटहन दिनेश मिश्र भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए तथा लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।