परीक्षा छूटते ही शहर जाम
https://www.shirazehind.com/2014/05/blog-post_7221.html
जौनपुर : बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी की तरफ से आयोजित बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के छूटते ही मंगलवार को पूर्वाह्न व दोपहर को पूरे शहर में जाम लग गया जिससे लोगों को फजीहत का सामना करना पड़ा।
प्रात: आठ बजे से प्रथम पाली की परीक्षा के लिए सुबह से ही केंद्रों पर भारी भीड़ पहुंच रही थी। इसके बाद पूर्वाह्न 11 बजे परीक्षा छूटने व फिर दूसरी पाली में चार बजे परीक्षा खत्म होने पर पूरे शहर में जाम हो गया। इस दौरान दूर दराज से आने वाले चार पहिया वाहनों की संख्या सबसे ज्यादा थी जिससे जगह-जगह शहर में एक-एक घंटे तक लोग जाम में फंसे रहे। पांच मिनट की दूरी तय करने में लोगों को आधा घंटे का समय लग रहा था। सबसे बुरी स्थिति टीडी कालेज महाविद्यालय व महिला महाविद्यालय की रही। इससे निजात दिलाने के लिए यातायात पुलिस फेल दिखाई दी। ट्रैफिक पुलिस के जवान भले ही चौराहों पर दिखे मगर संख्या व संसाधनों के अभाव में सभी फेल साबित हो रहे हैं।