बीजेपी को वोट देने से नाराज सपा विधायक ने पुजारी को पीटा

लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव लगातार बैठकें कर रहे हैं। वहीं, हार से बौखलाए सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की गुंडई जारी है। आरोप है कि सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज के सपा विधायक ने एक पुजारी को सिर्फ इसलिए लात-घूंसों से पिटाई कर दी क्योंकि उसने भाजपा को वोट दिया था। घटना की भनक लगते ही बीजेपी कार्यकर्ता भी रोष में आ गए। उन्होंने सपा विधायक पर कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। वहीं, आरोपी विधायक अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बता रहे हैं। मामला राबर्ट्सगंज से सपा के सदर विधायक अविनाश कुशवाहा और उनके समर्थकों से जुड़ा हुआ है। मंदिर के पुजारी शैलेश दास के मुताबिक 17 मई की शाम विधायक अपने समर्थकों के साथ मंदिर आए थे। कुछ देर बात करने के बाद उन्होंने पूछा कि चुनाव में वोट किसको दिया था? जैसे ही उन्हें मालूम चला कि कमल को वोट दिया था, उनका चेहरे गुस्से से तमतमा उठा। इसके बाद उन्होंने अपने समर्थकों के साथ उनकी लात-घूंसों से पिटाई शुरू कर दी। घटना के बाद जान बचा कर भागे पुजारी ने राबर्ट्सगंज कोतवाली में शिकायत करनी चाही तो उसे डांटकर भाग दिया गया। घटना की जानकारी होते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं में भी विधायक के खिलाफ आक्रोश फैल गया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को डीएम को संबोधित करते हुए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इसमें सपा विधायक पर कार्रवाई की मांग की है।

Related

खबरें 3076869461035454693

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item