आपत्तिनजनक बयान के बाद महिला टीचरों ने बीएसए ऑफिस में की तोड़फोड़

कानपुर. यूपी के बेसिक शिक्षा अधिकारी(बीएसए) द्वारा शुक्रवार को महिला टीचरों की तुलना वेश्याओं से करने पर विवाद बढ़ता जा रहा है। उनके इस आपत्तिजनक बयान के बाद महिला टीचरों ने शनिवार को कानपुर के बीएसए ऑफिस में जमकर तोड़फोड़ की। साथ ही बीएसए अधिकारी को बर्खास्त करने के साथ ही उन पर कार्रवाई की मांग भी की। उनका गुस्सा यहीं नहीं थमा, उन्होंने बीएसए के नाम के आगे कालिख भी पोत दी। बताते चलें कि यूपी में बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने अध्यापिकाओं के एक सम्मेलन में उनकी तुलना वेश्याओं के कर दी थी। उन्होंने कहा था, 'एक वेश्या भी अपने काम को बखूबी समझती है। वह जानती है कि वेश्यावृति उसके भाग्य में लिखी है। वह उसका पालन बड़ी ईमानदारी और सत्यनिष्ठा से करती है। हमारे टीचरों को जो ड्यूटी दी गई है, उसे पूरा करना तो दूर उन्हें छोटे बच्चों को पढ़ाने में शर्म आती है। तमाम अध्यापक इसको अपनी तौहीन समझते हैं। अपना अपमान समझते हैं और पढ़ाने से कतराते हैं, जो आज के समय की सबसे बड़ी कमी है।'

Related

खबरें 6944760192189756334

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item