देश चलाने का माद्दा सिर्फ कांग्रेस के पास : मोहम्मद कैफ
https://www.shirazehind.com/2014/05/blog-post_2006.html
जौनपुर। ठीक ढंग से देश चलाने का माद्दा सिर्फ कांग्रेस के ही पास है। आज हमारा देश अगर दुनिया के नक्शे पर चमक रहा है तो यह कांग्रेस की ही देन है। उक्त बातें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और फूलपुर से के उम्मीदवार मोहम्मद कैफ ने शुक्रवार को जौनपुर संसदीय सीट के कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुये कही। चुनाव प्रचार के लिये हेलीकाप्टर से आये कैफ ने नगर के नवाब साहब के अहाते में आयोजित सभा में आये लोगों से अपील किया कि जौनपूर के विकास के लिये जाति व धर्म से ऊपर उठकर कांग्रेस को वोट दें। जौनपुर की जनता इस बात को अच्छी तरह समझ गयी है कि जाति व धर्म के आधार पर बंटकर किसी को भी अपना सांसद चुनेंगे तो इसका खामियाजा उन्हें 5 साल तक उठाना पड़ेगा। सभा में सदर विधायक नदीम जावेद, जिलाध्यक्ष लालजीत चैहान, शहर अध्यक्ष सैयद परवेज हसन, देबव्रत मिश्रा, हुकुम सिंह, आशीष सिंह माली, साजिद हमीद, फरीदा अंसारी, आनन्द मिश्रा, दिनेश तिवारी, पप्पू त्रिपाठी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और नगरवासी उपस्थित रहे।