कचहरी स्टेशन की बहाली को लेकर हुआ धरना-प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2014/05/blog-post_2526.html
जौनपुर। वर्षों से बंद पड़े कचहरी रेलवे स्टेशन की बहाली को लेकर किसान समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को धरना-प्रदर्शन करते हुये एक बड़ा जनांदोलन भी छेड़ दिया। राष्ट्रीय महासचिव शैलेश सिंह सोलंकी के नेतृत्व में आज हुये प्रदर्शन के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री से अपील किया कि इस स्टेशन को तत्काल रूप से बहाल किया जाय। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जौनपुर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के काफी लोगों को यात्रा करने में बड़ी मुश्किल हो रही है। इस स्टेशन पर टिकट काउण्टर स्थापित करके केवल दो टेªन (पैसेंजर व वरूणा एक्सप्रेस) का ठहराव करने की कृपा की जाय। जब तक टेªनों का ठहराव नहीं होता तब तक पार्टी के सभी कार्यकर्ता जनहित के लिये संघर्ष करते रहेंगे। श्री सोलंकी ने बताया कि इस संघर्ष में हमें वर्षों से संघर्ष कर रही नागरिक संघर्ष समिति का समर्थन एवं सहयोग भी मिल रहा है। आज प्रदर्शन करने वालों में श्री सोलंकी के अलावा कामेश्वर नाथ, वशिष्ठ शुक्ला एडवोकेट, लवकुश पटेल एडवोकेट, कृष्ण मुरारी शुक्ला, शिवम सिंह, सुधीर सिंह आदि प्रमुख रहे।