बैंक व एटीएम बंद रहने से ग्राहक हलकान

जौनपुर : चार दिनों से बैंकों की बंदी के साथ ही एटीएम भी बंद है जिससे ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासतौर से शादी-विवाह के चलते लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इन दिनों शादी-विवाह का समय चल रहा है। ऐसे में कामकाज निबटाने के लिए बैंकों से पैसे की जरूरत पड़ रही है। रविवार के बाद से बुधवार तक अवकाश होने के कारण मुसीबतें काफी ज्यादा बढ़ गई हैं। शादी-विवाह के लिए सामान खरीदने के चक्कर में ये लोग पैसे की तलाश कर रहे हैं। गैर जानकारी में भी लोग एटीएम का चक्कर लगा लेते हैं लेकिन निराश होकर लौट जाते हैं। गौराबादशाहपुर व आसपास के क्षेत्रों के लोगों को कस्बे में स्थित बैंकों के लगातार बंद होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगन के चलते जिनके घरों में वैवाहिक कार्यक्रम पड़े हैं उनको सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यूनियन बैंक के पास खड़े तारिक, अनीस अहमद, विनय, अजय, मुरारी लाल गुप्त, नन्हे लाल आदि ने बताया कि तीन दिनों से बैंक बंद है वहीं एटीएम भी बंद है जिसकी वजह से हम लोगों के पास पैसा रहते हुए भी दूसरों से उधार मांगने की नौबत आ गयी है। बैंक जैसी जरूरी संस्था अगर ऐसे ही बंद होने लगी तो हम लोगों को बैंक में अपना पैसा रखने का फायदा ही क्या मिलेगा। इसे लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग आक्रोशित हालत में पैसे के लिए दर-दर भटक रहे हैं।

Related

समस्याएं 8583969747546968020

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item