प्रवेश परीक्षा के लिये केन्द्रवार तैनात किये गये अधिकारी
https://www.shirazehind.com/2014/05/blog-post_2583.html
जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट सुहास एलवाई ने बताया कि पालिटेक्निक प्रवेश परीक्षा वर्ष 2014 में प्रवेश हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रवेश द्वारा 25 मई को प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक जनपद के 16 केन्द्रों पर सम्पन्न होगी। परीक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों को केन्द्रवार प्रतिनिधि तैनात किये गये हैं जिसके अनुसार शिया इण्टर कालेज मण्डी नसीब खां, डा. रिजवी लर्नर्स एकेडमी मण्डी नसीब खां, मीना रिजवी गल्र्स हाईस्कूल मण्डी नसीब खां के लिये जिला विद्यालय निरीक्षक, सेंट पैट्रिक स्कूल ब्लाक ए शीतला चैकियां पचहटियां, सेंट पैट्रिक स्कूल ब्लाक बी शीतला चैकियां पचहटियां के लिये खण्ड विकास अधिकारी करंजाकला, मुक्तेश्वर महाविद्यालय, राधिका बाल विद्या मंदिर शेखपुर, बीआरपी इण्टर कालेज के लिये तहसीलदार न्यायिक सदर, टीडी इण्टर कालेज ब्लाक ए, बी, बिरजा इण्टर कालेज वाजिदपुर तिराहा के लिये तहसीलदार सदर, तिलकधारी महाविद्यालय कला/विज्ञान भवन, जनककुमारी बाल शिक्षा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हुसेनाबाद के लिये उप जिला मजिस्टेªट सदर, तिलकधारी कालेज आफ लाॅ पीली कोठी, उमानाथ सिंह हायर सेकण्ड्री स्कूल शंकरगंज महरूपुर के लिये सहायक आयुक्त व्यापार कर तैनात किये गये।