शार्ट सर्किट से दुकान में लगी आग से लाखों की क्षति
https://www.shirazehind.com/2014/05/blog-post_9548.html
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के थानागद्दी बाजार में बीती रात अचानक हुई शार्ट सर्किट से दर्जी की दुकान में लगी आग से लाखों रूपये की सम्पत्ति जलकर राख हो गयी। बताया गया कि उक्त बाजार निवासी भुल्लन पुत्र स्व. श्रीराम बेनवंशी की थानागद्दी बाजार में कपड़े की सिलाई की दुकान है जहां बीती रात अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गयी जिससे एक लाख रूपये से अधिक की सम्पत्ति स्वाहा हो गयी। पीडि़त के अनुसार वह रोज की भांति दुकान बंद करके पास में ही स्थित दुकान के चबूतरे पर सोया था कि मध्य रात्रि को अचानक दुकान के अंदर से आग की लपटें निकलने लगीं। यह देख उसने शोर मचाया शुरू किया तो आस-पास के काफी लोग एकत्रित हो गये और वे जब तक कुछ करते, काउण्टर, मशीन, दुकान में रखे कपड़े आदि जलकर राख हो गये। इतना ही नहीं, सामान बचाने में भुल्लन भी झुलस गया। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है।