शार्ट सर्किट से दुकान में लगी आग से लाखों की क्षति

 जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के थानागद्दी बाजार में बीती रात अचानक हुई शार्ट सर्किट से दर्जी की दुकान में लगी आग से लाखों रूपये की सम्पत्ति जलकर राख हो गयी। बताया गया कि उक्त बाजार निवासी भुल्लन पुत्र स्व. श्रीराम बेनवंशी की थानागद्दी बाजार में कपड़े की सिलाई की दुकान है जहां बीती रात अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गयी जिससे एक लाख रूपये से अधिक की सम्पत्ति स्वाहा हो गयी। पीडि़त के अनुसार वह रोज की भांति दुकान बंद करके पास में ही स्थित दुकान के चबूतरे पर सोया था कि मध्य रात्रि को अचानक दुकान के अंदर से आग की लपटें निकलने लगीं। यह देख उसने शोर मचाया शुरू किया तो आस-पास के काफी लोग एकत्रित हो गये और वे जब तक कुछ करते, काउण्टर, मशीन, दुकान में रखे कपड़े आदि जलकर राख हो गये। इतना ही नहीं, सामान बचाने में भुल्लन भी झुलस गया। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है।

Related

खबरें 6061421075276907163

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item